[ad_1]
![Bihar News : तेज प्रताप को कोर्ट से एक महीने का अल्टीमेटम; राबड़ी देवी की तरह ऐश्वर्या को रहने की सुविधा दें CM Nitish Kumar bihar government minister Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai divorce case status, family court](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/25/tej-pratap-yadav_1685010571.jpeg?w=414&dpr=1.0)
तेजप्रताप यादव का पारिवारिक जीवन विवादों में है, हालांकि वह बिंदास रहते हैं। (फाइल)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लैंड फॉर जॉब मामले से भले बाहर चल रहे, लेकिन कोर्ट का चक्कर उन्हें लग ही गया। इस बार ठीक से। वह खुद कोर्ट में जाकर एक तरह से फंस गए। फैमिली कोर्ट ने उन्हें अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ घरेलू हिंसा करने का दोषी माना है। कोर्ट ने उन्हें एक महीने का अल्टीमेटम दिया है कि वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या के लिए ठीक वैसी ही व्यवस्था-सुविधा तैयार कर दें, जैसा उनकी मां राबड़ी देवी को उपलब्ध है।
[ad_2]
Source link