Our Social Networks

Bihar News : उद्घाटन से पहले ढह रहा पुल; दो मीटर तक सरिया झांक रहा, सीमेंट-बालू बूढ़ी गंडक में गिर रहा

Bihar News : उद्घाटन से पहले ढह रहा पुल; दो मीटर तक सरिया झांक रहा, सीमेंट-बालू बूढ़ी गंडक में गिर रहा

[ad_1]

Bihar overbridge collapse risk at boodhi gandak river in khagaria before proper inauguration

बूढ़ी गंडक नदी पर बना नया फोरलेन पुल बीच से धंसने लगा है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यह तस्वीर बिहार के विकास की कहानी बयां कर रही है। अगुवानी-गंगा पुल बहने के बाद कई सवाल उठे। बिहार सरकार ने जांच के आदेश भी दिए लेकिन शुक्रवार सुबह ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने एक ओर पुल की पोल खोल कर रख दी। खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी पर बना नया फोरलेन पुल की सड़क बीच से धंसने लगा है। बीच पुल पर सड़क में गड्ढा हो गया। हालत ऐसी हो गई कि सरिया तक दिखने लगा। गिट्टी और अन्य साम्रगी नदी में गिरने लगा है। इस कारण इसकी गुणवत्ता और निर्माण कंपनी पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इतना ही पुल की हालत ऐसी होने के बावजूद प्रशासन ने अब तक वाहनों की आवाजाही रोक नहीं लगाई है।

लगातार बढ़ता जा रहा पुल में दबाव

स्थानीय लोगों की कहना है कि पुल में दरार लगातार बढ़ता जा रहा है। कोई अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचे हैं। यह पुल लॉयड स्ट्रक्चर कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि पुल बनाते वक्त ही लापरवाही बरती गई। पैसे बचाने के लिए गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया। इसलिए निर्माण पूरा होने के लिए कुछ माह बाद ही पुल धंसने लगा। लोगों का कहना है कि इसके समानांतर दूसरा पुल जो कि 1962 में बनाया गया। वह अभी भी सलामत है। उसका मरम्मत कार्य चल रहा है। बता दें कि यह NH 31 पर बेगूसराय समेत पटना जिला से जोड़ता है। पुल का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ और स्थिति ऐसी हो गई।

प्रशासन ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मामले का जायजा लेना उप विकास आयुक्त संतोष कुमार के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग घटनस्थल पर पहुंचे। जिसके बाद टूटे हुए पुल के हिस्से को घेर दिया गया। उन्होंने लोगों को हिदायत दी की इस जगह से दूर हट जाएं। उप विकास आयुक्त संतोष कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के ऊपर कारवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *