Our Social Networks

Bihar News : 150 फीट बोरवेल में गिरा चार साल का बच्चा; जेसीबी लगवा रेस्क्यू शुरू किया, ऑक्सीजन दे रहे

Bihar News : 150 फीट बोरवेल में गिरा चार साल का बच्चा; जेसीबी लगवा रेस्क्यू शुरू किया, ऑक्सीजन दे रहे

[ad_1]

child fell into borewell in CM Nitish Kumar home district Nalanda bihar news, rescue from borewell

रेस्क्यू करती टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से रविवार सुबह एक बड़ी सामने आ रही है। खबर बड़ी इसलिए है कि 150 फीट बोरवेल में चार साल का एक बच्चा गिर गया है और यहां संसाधन इतने नहीं कि उसकी जान बचाने के लिए तत्काल बहुत कुछ हो सके। बच्चा बोरवेल में किस गहराई पर फंसा है, यह भी अंदाजा ही लगाया जा रहा है। सिलाव प्रखंड में नालंदा थाना क्षेत्र के कुल भदारी गांव में यह घटना हुई है। ग्रामीणों ने अपने स्तर से रेस्क्यू शुरू किया है। सिलाव के सीओ और नालंदा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव के लिए लग गए हैं।

बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई दी, बगल में खुदाई शुरू

घटना की सूचना फैलने के करीब एक घंटे बाद साढ़े दस बजे बोरवेल में मेडिकल सिलेंडर के पाइप से ऑक्सीजन देना शुरू किया गया है। चुहन सिंह के खेत में यह बोरवेल फेल हो जाने के बाद मजदूरों ने उसे तार के पत्ते से ढंक दिया गया था। डोमन मांझी का चार साल का बेटा शिवम कुमार अपनी मां के पीछे-पीछे खेत की ओर आ गया था। मां को पता नहीं चला और बच्चा पत्ते के पास खेलने के चक्कर में बोरवेल में जा गिरा। उसके रोने की आवाज सुन भीड़ जुटी तो बोरवेल तक लोग पहुंचे। इसके बाद गांव वालों ने अपने स्तर से खुदाई शुरू कर दी। करीब साढ़े 10 बजे से दो जेसीबी की मदद से बगल में खुदाई कर बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पौने 11 बजे के करीब घटनास्थल पर जिला आपदा शाखा प्रभारी कृष्ण कुमार उपाध्याय भी पहुंच गए। पटना से एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *