[ad_1]
![Bihar News : दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या, अपराधियों ने दरवाजे पर चढ़कर मारी गोली; सरपंच मर्डर केस के गवाह थे Bihar News: Journalist murdered in Araria, criminals shot dead; Was a witness in murder case; Bihar Police](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/18/750x506/vimal-yadav_1692334219.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पत्रकार विमल यादव की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अररिया के रानीगंज में दिनदहाड़े दैनिक अखबार के पत्रकार विमल यादव की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने घर के दरवाजे पर चढकर मेन गेट खुलवाया। जैसे ही पत्रकार गेट पर आए वैसे ही सीने में गोली दाग दी। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
सुपौल जेल में बंद रूपेश ने ही हत्या की साजिश रची
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की हचान इधर, सदर अस्पताल में पत्रकार, स्थानीय लोग और परिजनों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। परिजनों का कहना है कि सुपौल जेल में बंद रूपेश ने ही हत्या की साजिश रची थी। उसने जेल से ही हत्या की सुपारी दी थी।
भाई की हत्या में मुख्य गवाह थे विमल
परिजनों का कहना है कि अप्रैल 2019 में विमल के छोटे भाई और बेलसरा के सरपंच गब्बू यादव की हत्या भी की गई थी। उसी हत्याकांड में स्पीड रेल पर था और विमल की मुख्य गवाही होनी थी। इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई।
खबर अपडेट हो रही है…
[ad_2]
Source link