[ad_1]
![Bollywood Movies : कंगना रणौत के साथ आज फिल्म करता तो रोज मेरी क्लास लेतीं; चिराग पासवान ने क्यों कही यह बात miley naa miley hum actor chirag paswan now mp from jamui talked about her actress in the movie kangana ranaut](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/16/750x506/miley-naa-miley-hum-actor-chirag-paswan-now-mp-from-jamui-talked-about-her-actress-in-the-movie-kang_1692165897.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कंगना रणौत के साथ चिराग पासवान फिल्म के एक दृश्य में।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय मंत्रिमंडल की कुर्सी के मजबूत दावेदारी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार जुबानी हमले के कारण चर्चा में रहे लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान एक और कारण से चर्चा में आ गए हैं। राजनीति में एंट्री से पहले बॉलीवुड अभिनेता रहे चिराग ने अपने पिछले कॅरियर की चर्चा करते हुए कंगना रणौत की बात की है। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि ‘मिले न मिलें हम’ मूवी उस समय आयी थी, इस समय मैं कंगना के साथ एक्टर होता तो वह रोज नेपोटिज्म को लेकर क्लास लेती। एक डिजिटल मीडिया से बातचीत में चिराग ने हल्के अंदाज में कहा कि नेपोटिज्म को लेकर कंगना बहुत मुखर हैं और अगर आज मैं उनके साथ फिल्म कर रहा होता तो शायद वह मुझे भी नहीं छोड़तीं।
[ad_2]
Source link