[ad_1]
![Budaun: कमरे में पत्नी को भाई संग देख बड़े भाई ने की आत्महत्या, छोटे ने भी जहर खाकर दे दी जान two brothers committed suicide by consuming poison in Badaun](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/03/couple-demo_1688381844.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक गांव में दो भाइयों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। गांव में चर्चा है कि बड़े भाई की पत्नी के साथ छोटे भाई के संबंध थे। शनिवार रात बड़ा भाई काम करके घर लौटा था। तभी उसने कमरे में छोटे भाई को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इससे घर में जमकर विवाद हुआ।
इसके बाद बड़े भाई ने जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इसके तीन घंटे बाद छोटे भाई ने भी जहर खा लिया। परिवार वाले उसे भी जिला अस्पताल ले गए लेकिन उसकी भी जान नहीं बच सकी।
ये भी पढ़ें- Sukhjeet Murder: इंग्लैंड में बना रिश्ता, दुबई में साजिश, शाहजहांपुर में कत्ल; लव मैरिज से मर्डर तक पूरी कहानी
[ad_2]
Source link