[ad_1]
![Budaun: कछला गंगा घाट पर पीट-पीटकर नाविक की हत्या, श्रद्धालुओं को नाव में बैठाने को लेकर हुआ था विवाद man beaten to death at Kachla Ganga ghat in Badaun](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/28/murder-in-budaun_1695906758.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक का फाइल फोटो, रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर बृहस्पतिवार शाम श्रद्धालुओं को नाव में बैठाने को लेकर नाविकों में विवाद हो गया। झगड़े में दूसरे नाविकों ने सरियों और लाठी-डंडे से पीटकर 28 वर्षीय नाविक कमर हसन की हत्या कर दी गई।
कमर हसन पुत्र अनीस हसन कछला के नजदीकी गांव पंखिया नगला का रहने वाला था। वह कई साल से कछला गंगा में नाव चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। बृहस्पतिवार शाम कमर हसन कछला गंगा घाट पर आए तीर्थ यात्रियों को अपनी नाव में बैठा रहा था।
ये भी पढ़ें– UP News: शाहजहांपुर में महिला की हत्या में सनसनीखेज खुलासा, आसाराम के आश्रम का पूर्व चौकीदार गिरफ्तार
[ad_2]
Source link