[ad_1]
![Budaun: जुलूस में युवाओं ने लगाए भड़काऊ नारे, मूकदर्शक बनी रही पुलिस; वीडियो वायरल होने पर की कार्रवाई Three accused arrested for raising inflammatory slogans in budaun](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/30/juloos_1696055792.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जुलूस में शामिल युवकों ने की थी भड़काऊ नारेबाजी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के शेखूपुर कस्बे में बृहस्पतिवार को निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी में भड़काऊ नारेबाजी की गई। इसका वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ, जिसमें जुलूस में शामिल कुछ युवा ‘सर तन से जुदा…’ नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बृहस्पतिवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान लगभग पूरे जिले में शांति रही, लेकिन शेखूपुर में कुछ खुराफाती युवक बाज नहीं आए। उन्होंने धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की। जब जुलूस दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के नजदीक पहुंचा तो जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने भड़काऊ नारे लगाना शुरू कर दिए थे। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही, मगर कोई हस्तक्षेप नहीं किया। मामला तब सुर्खियों में आया, जब शुक्रवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस और अधिकारी हरकत में आए।
ये भी पढ़ें- UP: जेल प्रशासन की नींद हराम, हाई सिक्योरिटी बैरक में सद्दाम, 3 साल इसी जगह रहा था अशरफ, तीखे-चटपटे व्यंजन…
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के आदेश पर वीडियो के आधार पर शेखूपुर कस्बा निवासी शालू और ताजदार समेत 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने देर शाम दबिश देकर मुख्य आरोपी ताजदार पुत्र इंतजार, अजहर पुत्र माजिद और फैसल पुत्र मशरूर को गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Source link