Our Social Networks

Budaun News: दातागंज में शाहजहांपुर रोड किनारे बनीं दुकानों पर चला बलडोजर, दुकानदारों में खलबली

Budaun News: दातागंज में शाहजहांपुर रोड किनारे बनीं दुकानों पर चला बलडोजर, दुकानदारों में खलबली

[ad_1]

Shops demolished with bulldozers on Shahjahanpur Road in Dataganj

बुलडोजर से दुकानों को किया गया ध्वस्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के दातागंज कस्बे में नोटिस की मियाद खत्म होने के बाद तहसील प्रशासन ने दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया। सोमवार को अरेला मोहल्ले में शाहजहांपुर रोड किनारे बनी दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची रही। बता दें कि तहसील प्रशासन ने करीब एक सप्ताह पहले मोहल्ले के सभी दुकानदारों को रविवार तक का अल्टीमेटम दिया था। 

उन्हें बताया गया था कि सभी दुकानदार स्वयं अपनी-अपनी दुकानें तोड़ लें। इसके बाद सभी दुकानें ढहाकर सड़क चौड़ी कराई जाएगी। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खुद ही तोड़ ली थीं, लेकिन कई लोग इसके विरोध में थे। तहसील प्रशासन की टीम ने सोमवार को सड़क चौड़ीकरण के जद में आने वाली दुकानों को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें- ‘पति है नपुंसक’: शादी के 2 साल बाद भी हूं कुंवारी, सुहागरात पर भी पास न आया वो; जेठ ने पार कीं बेशर्मी की हदें

सड़क संकरी होने के कारण लगता था जाम 

अरेला मोहल्ले में शाहजहांपुर रोड का करीब तीन सौ मीटर का दायरा काफी संकरा है। रास्ता इतना पतला है कि केवल एक ही समय में एक बड़ा वाहन गुजर सकता है। फिर उससे कोई कार या बाइक तक ओवरटेक नहीं कर सकती। इस कारण यहां आए दिन जाम लगता है। शाहजहांपुर और लखनऊ जाने वाले अधिकतर वाहन इधर से ही निकलते हैं। 

 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *