[ad_1]
![Budaun News: बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, विरोध पर बुजुर्ग के चाकू घोंपा, हालत गंभीर Miscreants entered the house and looted and stabbed elderly man in Budaun](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/15/victim_1697353267.jpeg?w=414&dpr=1.0)
घायल बुजुर्ग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात बदमाशों ने एक घर पर धाबा बोल दिया। बदमाशों ने 65 वर्षीय जाहिद खान पर चाकू से हमला कर दिया। उनकी पिटाई कर घर से कीमती सामान लूट ले गए। बुजुर्ग की पीठ में चाकू लगा है। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव निजामपुर निवासी जाहिद खान घर में अकेले रहते हैं। उनके चार बेटे हैं। उनमें तीन बेटे बाहर रहते हैं, जबकि एक बेटा गांव में ही दूसरे घर में रहता है। शनिवार रात जाहिद खान घर में अकेले सो रहे थे। देर रात कुछ बदमाश उनके घर में घुस आए। उनके साथ मारपीट कर दी।
ये भी पढ़ें- UP News: बरेली-लखनऊ के बीच महंगा हो जाएगा सफर, यहां भी देना होगा टोल टैक्स, बसों का बढ़ेगा किराया
[ad_2]
Source link