Our Social Networks

Car Launch In August: अगस्त में लॉन्च होने को तैयार ये पांच कार, ह्यूंदै से मर्सिडीज तक हैं शामिल

Car Launch In August: अगस्त में लॉन्च होने को तैयार ये पांच कार, ह्यूंदै से मर्सिडीज तक हैं शामिल

[ad_1]


अगस्त महीने में भारतीय कार बाजार में कई कारें लॉन्च होने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने में किस कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में किस कार को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।



टाटा पंच सीएनजी

टाटा की ओर से माइक्रो एसयूवी के तौर पर पंच को ऑफर किया जाता है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त महीने में इसके सीएनजी वैरिएंट को भी भारतीय बाजार में लाया जाएगा। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के सीएनजी वैरिएंट को ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। इसकी खूबी यह है कि यह सीएनजी के साथ आने के बाद भी बूट स्पेस खत्म नहीं होगा। क्योंकि इस एसयूवी में ड्यूल सीएनजी सिलेंडर को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Car AC: कार के एसी से जल्दी ठंडी हवा पाने का ये है आसान उपाय, सिर्फ एक बटन से होगा काम


सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस

सिट्रॉएन की ओर से भी अगस्त महीने में नई एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने कुछ समय पहले सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को पेश किया था। लेकिन अब इसे इस महीने लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की ओर से आने वाली चौथी पेशकश होगी। इससे पहले सिट्रॉएन की ओर से सी3, सी3 इलेक्ट्रिक, सी5 एयरक्रॉस को ऑफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें – Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ


मर्सिडीज जीएलसी

मर्सिडीज की ओर से भी नौ अगस्त को जीएलसी 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस दमदार एसयूवी को नौ अगस्त को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लाया जाएगा। यह अपनी मौजूदा जीएलसी के मुकाबले ज्यादा बड़ी और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें – Magnite vs Kiger: छह लाख से सस्ती बेस्ट SUV कौन-सी, काइगर-मैग्नाइट में कौन ज्यादा बेहतर?


टोयोटा रूमीऑन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा की ओर से भी भारतीय बाजार में बजट एमपीवी को पेश करने की तैयारी हो रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से रूमीऑन नाम से नई बजट एमपीवी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस नाम से पहले ही मारुति की अर्टिगा को कई बाजारों में ऑफर करती है, जिनमें अफ्रीकी बाजार भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अगस्त महीने में दूसरे नाम से भारत में पेश किया जा सकता है। इसकी संभावित कीमत करीब 10 लाख रुपये के आस-पास से शुरू हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें –Electric Car And Bike: बिना खरीदे करें इलेक्ट्रिक कार और बाइक की सवारी, यह कंपनी दे रही शानदार ऑफर


[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *