[ad_1]
CBSE (सीबीएसई)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरू होंगी। जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं कराई जाएंगी। यह परीक्षाएं 17 से 22 जुलाई तक होंगी।
पूरक परीक्षा को लेकर विद्यालय संचालकों की ओर से तैयारियों को मूर्त रूप दे दिया गया है। इन परीक्षा में इंटरमीडिएट के 550 और हाईस्कूल के 180 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सीबीएसई के जनपद समन्वयक डॉ. जगदीश शर्मा ने बताया है कि सीबीएसई की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 17 से 22 जुलाई तक और 12वीं कक्षा के सभी विषयों की परीक्षा 17 जुलाई को होगी।
10वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी, जबकि संगीत, कंप्यूटर एप्लीकेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। कार्यक्रम जारी होते ही विद्यालयों ने परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के 148 और इंटरमीडिएट के 407 विद्यार्थी पूरक परीक्षा में भाग लेंगे। सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल के 32 और इंटरमीडिएट के 143 विद्यार्थी भाग लेंगे।
[ad_2]
Source link