Our Social Networks

CCTV में कैद घटना: पेट्रोल के रुपये मांगने पर हत्यारोपी ने फिल्मी अंदाज में किया हंगामा, मैनेजर का सिर फोड़ा

CCTV में कैद घटना: पेट्रोल के रुपये मांगने पर हत्यारोपी ने फिल्मी अंदाज में किया हंगामा, मैनेजर का सिर फोड़ा

[ad_1]

killer created ruckus in film style on demanding money for petrol

बांसगांव में मारपीट मामला।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर जिले में बांसगांव थाना क्षेत्र के सरबसी में स्थित पेट्रोल पंप पर बृहस्पतिवार को दोपहर जमानत पर छूटे हत्यारोपी प्रतितोष यादव ने साथियों संग हंगामा किया। आरोप है कि पेट्रोल के रुपये मांगने पर गुंडई की। फिल्मी अंदाज में मैनेजर के केबिन में बाइक घुसा दी। फिर साथ आए दो बदमाशों ने मैनेजर शेषनाथ के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग गए। पुलिस ने आरोपी प्रतितोष यादव समेत कई लोगों पर हत्या की कोशिश, मारपीट, तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। घायल मैनेजर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: सीएम का ओएसडी बन करता था ठगी: जालसाजी का तरीका जान पुलिस भी चकराई, रुपये के लिए चंदन बन जाता था किन्नर

सरबसी गांव में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है। पुलिस के अनुसार, वहां पर हत्यारोपी प्रतितोष यादव दिन में करीब 11:30 बजे तेल भरवाने आया था। 300 रुपये का तेल डलवाने के बाद रुपये नहीं दे रहा था तो कर्मचारी ने रुपये मांगे। गाली देने पर उसने मैनेजर से बात करने को कहा। इसके बाद आरोपी ने मैनेजर से कहा- मुझे पहचानते नहीं हो, मैं हत्या कर चुका हूं, मुझसे रुपये लोगे तो तुम्हारी भी हत्या कर दूंगा।

 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *