[ad_1]
![Chamoli: हेमकुंड साहिब आए पाकिस्तानी यात्रियों की बस हुई हादसे का शिकार, अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटकी Hemkund Sahib Yatra 2023 Pakistan Pilgrims bus Accident hang on ditch](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/10/bsa-khaii-ka-tarafa-ltaka_1696917240.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बस खाई की तरफ लटकी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पाकिस्तान से आए जत्थे की बस हादसे का शिकार हो गई। गोविंद घाट गुरुद्वारे की ओर आते समय बस अचानक तेज ढलान पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली के तारों के साथ खाई की तरफ लटक गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
Dehradun: हरिद्वार हाईवे पर हादसा, नियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी कार, मची चीख पुकार
जानकारी के अनुसार, बस में 15 महिला, पुरुष व बच्चे सवार थे। बस हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोविन्दघाट पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने विभाग से बात कर बिजली सप्लाई बंद कराई। इसके बाद सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा तत्काल मिली सहायता से संगत खुश हुई और उनका आभार जताया।
[ad_2]
Source link