[ad_1]
![Chang Chung-Ling: कौन हैं चैंग-चुंग-लिंग जिनका नाम राहुल गांधी ने लिया, क्या है उनका अदाणी समूह से कनेक्शन? Who Is Chang Chung-Ling: The Chinese Link spotted In Hindenburg-Adani row](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/31/750x506/uthayagapata-gatama-adanae_1693486352.jpeg?w=414&dpr=1.0)
उद्योगपति गौतम अडाणी।
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर उद्योगपति गौतम अदाणी पर आरोप लगाए हैं। विदेशी अखबारों का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि अदाणी परिवार से जुड़े व्यक्ति ने विदेशी फंड के जरिए अपने ही स्टॉक में निवेश किया। अदाणी की कंपनियों के नेटवर्क के जरिए एक अरब डॉलर पैसा भारत से बाहर गया। इस दौरान राहुल ने दावा किया कि इसमें एक चीन नागरिक चैंग-चुंग-लिंग भी शामिल है। आइये जानते हैं कि आखिर कौन हैं चैंग-चुंग-लिंग?
[ad_2]
Source link