[ad_1]
![China: 'राहुल गांधी सच बोल रहे हैं', संजय राउत बोले- 'हिम्मत है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करिए' rahul gandhi claim was true china new map on aksai chin arunachal pradesh said shiv sena sanjay raut](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/19/750x506/sanjay-raut_1684483577.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Sanjay Raut
– फोटो : Social Media
विस्तार
चीन ने हाल ही में अपना आधिकारिक नक्शा जारी किया है, जिसमें भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा दिखाया गया है। अब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी का लद्दाख पर दावा सही है और केंद्र सरकार में अगर हिम्मत है तो उसे चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक कर देनी चाहिए।
संजय राउत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी का ये दावा कि चीन, लद्दाख की पैंगोंग घाटी में घुस आया है, सही है। ‘हमारे प्रधानमंत्री ने हाल ही में ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत की और वहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इसके बाद चीन ने नक्शा जारी कर दिया है। राहुल गांधी का दावा सही है कि चीन लद्दाख में पैंगोंग घाटी में घुस आया है। चीन अब अरुणाचल प्रदेश में घुसने की कोशिश कर रहा है। अगर आपमें हिम्मत है तो चीन के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाइए।’
चीन के नए नक्शे पर हुआ विवाद
बता दें कि चीन ने 28 अगस्त को नया नक्शा जारी किया है। जिसमें अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताया गया है। चीन के नक्शे में अक्साई चिन का इलाका भी शामिल किया गया है। अक्साई चिन पर चीन ने साल 1962 में कब्जा कर लिया था। साथ ही इस नक्शे में ताइवान और दक्षिणी चीन सागर को भी चीन की सीमा का हिस्सा दिखाया गया है। इस नक्शे को चीन के प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। यह नक्शा सर्वेइंग एंड मैपिंग पब्लिसीटी डे और नेशनल मैपिग अवेयरनेस पब्लिसिटी वीक के मौके पर जारी किया गया है।
राहुल गांधी ने कही थी ये बात
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते दिनों लेह-लद्दाख का दौरा किया था। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र सरकार का दावा कि भारत की एक इंच जमीन भी चीन ने नहीं कब्जाई है, गलत है। राहुल गांधी ने दावा किया कि भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है और यह गहरी चिंता की बात है। कांग्रेस सांसद ने कहा था कि ‘स्थानीय लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि चीन हमारी जमीन कब्जा रहा है। इनका कहना है कि चीन के सैनिक उनके चरागाहों को छीन चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एक इंच भी जमीन नहीं ली गई है, यह सच नहीं है, आप ये यहां पर किसी से भी पूछ सकते हैं।’
[ad_2]
Source link