[ad_1]
![China: कई हफ्ते से लापता विदेश मंत्री की कुर्सी छिनी, चीन में क्यों गायब हो जाती हैं मशहूर हस्तियां? from business man jack ma to politician Qin Gang here is the list of Disappeared Chinese Elites](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/26/750x506/cana-ka-lpata-hasataya_1690374271.jpeg?w=414&dpr=1.0)
चीन की लापता हस्तियां
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
कई हफ्तों की चुप्पी के बाद चीन ने आखिरकार अपने विदेश मंत्री किन गैंग को बर्खास्त कर दिया है। गैंग बीते कई हफ्तों से लापता हैं। चीन की शीर्ष विधायिका ‘स्टेट काउंसिल’ ने मंगलवार को एक सत्र बुलाया। इस दौरान किन गैंग को विदेश मंत्री के पद से हटाने पर मुहर लगाई गई।
हालांकि, किन गैंग के मामले में यह भी दिलचस्प है कि मंगलवार की बैठक के बाद भी वह स्टेट काउंसिल में बने हुए हैं। इस फैसले ने उनके करियर पर सवालिया निशान लगा दिया है। किन गैंग उन चीनी हस्तियों में शामिल हो चुके हैं जो रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए। आइये जानते हैं, इन हस्तियों के बारे में…
[ad_2]
Source link