[ad_1]
![China: 'चीन जब कमजोरी महसूस कर लेता है तब वो ऐसा करता है', नक्शा विवाद पर थरूर ने सरकार को दी नसीहत china sense vulnerability starts cartographic aggression on border shashi tharoor target modi government map](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/08/congress-leader-and-mp-shashi-tharoor_1638906319.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ।
– फोटो : PTI
विस्तार
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार सीमा पर चीन की आक्रामकता को काबू करने में नाकाम रही है। थरूर ने कहा कि ‘जब तक हम यह कहकर लोगों को धोखा देना बंद नहीं करेंगे कि चीन ने कुछ नहीं लिया है और कोई बदलाव नहीं हुआ है, तो देश का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र खोने का खतरा बना रहेगा।’
‘यह चीन का तरीका’
कांग्रेस सांसद ने कहा कि ‘यह चीन का तरीका है कि वह पहले जानबूझकर राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की गलत व्याख्या करता है और जब वह सामने वाले देश की कमजोरी को महसूस कर लेता है तो फिर नक्शे पर अपने विचार के अनुसार आगे बढ़ता है।’
थरूर ने दावा किया कि ‘पहले भारत चीन सीमा पर दोनों सेनाएं 65 पॉइंट पर पेट्रोलिंग करती थीं और बीते 45 सालों में सीमा पर कोई घटना नहीं घटी थी। अचानक से 26 पॉइंट पर चीनी सेना ने आकर अपनी स्थायी पोजिशन बना ली है। इसका मतलब है कि हमारी सेना, जो वहां पेट्रोलिंग करती थी, अब वहां नहीं जा सकती।’ कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारे चरवाहे अब वहां अपनी भेड़ें नहीं चरा सकते।
ये भी पढ़ें- Congress: चीन के नक्शा विवाद पर थरूर ने विदेश मंत्री जयशंकर का किया समर्थन, बोले- हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते?
हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी लेह लद्दाख का दौरा किया था और चीन विवाद पर केंद्र सरकार को घेरा था। शशि थरूर ने दावा किया कि ‘राहुल गांधी ने भी हालिया लद्दाख दौरे पर इन चरवाहों से बात की थी और उन्होंने खुद अपने मुंह से ये बात कही। यहां तक की एक स्थानीय भाजपा पार्षद ने भी यही बात कही।’
‘लाल आंखें नहीं, पड़ोसी के लाल झंडे दिख रहे’
थरूर ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘हमारी सरकार चीन को लाल आंखे दिखाने की बात करती है लेकिन यहां कोई लाल आंखें नहीं है बल्कि पड़ोसी के लाल झंडे दिख रहे हैं।’ बता दें कि बीते दिनों चीन ने अपना आधिकारिक नक्शा जारी किया है, जिसमें चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन इलाके को भी अपना हिस्सा दर्शाया है। चीन के इस नक्शे को लेकर विवाद हो गया है और विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है।
[ad_2]
Source link