[ad_1]
चीन में महसूस हुए भूकंप के झटके
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
चीन के शानदोंग प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देझाउ शहर के पिंगयुआन काउंटी में 5.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर ने बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समय अनुसार, रविवार सुबह ढाई बजे महसूस किए गए।
भूकंप के चलते कई इमारतें क्षतिग्रस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के चलते कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। भूकंप का केंद्र देझाउ शहर के दक्षिण में 26 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई में था। बता दें कि इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान में भी 5.8 रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप का केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र था। अफगानिस्तान में आए भूकंप में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
जम्मू कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके
शनिवार को भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 रही। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत रहा। भूकंप के झटकों में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
बता दें कि इसी साल दुनिया ने तुर्किए में भूकंप से हुई भारी तबाही को देखा है। तुर्किए में बीती 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई और तुर्किए और सीरिया में 44 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। वहीं 80 हजार लोग जख्मी हुए थे। इस भूकंप के जरिए दोनों देशों को अरबों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है। यह नुकसान तुर्किए की जीडीपी के चार प्रतिशत के बराबर है।
[ad_2]
Source link