Our Social Networks

CM Yogi MP Visit Live: महाकाल के दर्शन के बाद इंदौर पहुंचे योगी, सनातन धर्म को कोसने वालों को दी चेतावनी

CM Yogi MP Visit Live: महाकाल के दर्शन के बाद इंदौर पहुंचे योगी, सनातन धर्म को कोसने वालों को दी चेतावनी

[ad_1]

04:56 PM, 13-Sep-2023

भारत का राष्ट्रीय धर्म सनातन

इंदौर पहुंचे सीएम आदित्यनाथ योगी ने नाथ मंदिर के कार्यक्रम में सनातन को कोसने वालों की जमकर खिंचाई की। योगी ने कहा भारत ने अर्थव्यवस्था में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जी 20 में कहा मुझे गर्व है मैं हिंदू हूं। यही सनातन के संस्कार हैं। उन्हें जय श्री राम कहने में, गौ माता की पूजा करने में गर्व महसूस होता है। दूसरी और कई लोग भारत में ही ऐसे हैं जो सनातन को कोसते हैं। ऐसा सनातन से ही हो रहा है। भक्त प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप ने भी कहा था कि ईश्वर नहीं हैं। सभी को याद है उनका क्या हश्र हुआ। रावण और कंस ने भी यही गलती की। जो इन राक्षसों के साथ हुआ वही सनातन को कोसने वालों के साथ भी होगा। कई आक्रांता आए और गए लेकिन सनातन धर्म हमेशा चमकता रहा। सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है। यह सब याद रख लें। योगी ने एक प्रमुख बात और कही कि भारत का राष्ट्रीय धर्म सनातन धर्म है और अब यह बात सभी को मनाना होगी

03:52 PM, 13-Sep-2023


इंदौर पहुंचे उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजवाड़ा पर अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे।  उज्जैन से वे हेलीकॉप्टर से इंदौर विमानतल पहुंचे थे। उनके अगवानी मंत्री तुलसी सिलावट, मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने की।

02:23 PM, 13-Sep-2023


इंदौर के लिए रवाना हुए सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

इंदौर के लिए रवाना हुए योगी

सीएम योगी भर्तृहरि गुफा में दर्शन करने के बाद इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम योगी इंदौर में देवी अहिल्या बाई की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसके साथ ही वह छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शिवाजी प्रतिमा पहुंचेंगे।

02:09 PM, 13-Sep-2023


भर्तृहरि गुफा पहुंचे सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

भर्तृहरि गुफा पहुंचे योगी आदित्यनाथ 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद भर्तृहरि गुफा पहुंचे, जहां नाथ संप्रदाय के प्रमुख स्थल पर भर्तृहरि गुफा के मठाधीश पीर योगी महंत रामनाथ महाराज के सान्निध्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अखिल भारतीय भेष बारह पंथ नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष भी हैं। इसलिए उनका परंपरानुसार 101 बटुकों ने मंत्रोच्चार के बीच रुद्राक्ष और मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ गुरु गौरक्षनाथजी महाराज, राज भर्तृहरिजी, गोपीचंदजी महाराज की तपस्या स्थली के दर्शन करेंगे।

02:08 PM, 13-Sep-2023


महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी से योगी ने की भेंट
– फोटो : अमर उजाला

महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी से योगी ने की भेंट

भर्तृहरि गुफा जाने के पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी से भेंट करने अखाड़े पहुंचे, जहां महंत विनीत गिरी ने आत्मीयता के साथ योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया और उन्हें बाबा महाकाल का एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस दौरान उनके साथ सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे।

01:53 PM, 13-Sep-2023


नंदी के कान में मनोकामना कहते योगी
– फोटो : अमर उजाला

भर्तृहरि गुफा के लिए रवाना हुए सीएम योगी 

श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद योगी आदित्यनाथ राजा भर्तृहरि की तपस्या स्थली भर्तृहरि गुफा के लिए रवाना हो गए हैं। वे महातपस्वी गुरु गोरक्षनाथ, राजा भर्तृहरि और गोपीचंद महाराज के दर्शन करेंगे।

01:46 PM, 13-Sep-2023


नंदी हॉल में बाबा की भक्ति में लीन सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

नंदी हॉल में सीएम योगी ने लगाया ध्यान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, लेकिन इसके पूर्व वे बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे, जहां गर्भगृह में महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा और पंडित संजय शर्मा के द्वारा बाबा महाकाल का विशेष पूजन अर्चन और अभिषेक करवाया गया। बाबा महाकाल कि गर्भगृह में पूजा अर्चना के दौरान योगी आदित्यनाथ ने पहले बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया, जिसके बाद उन्हें कमल के फूल रुद्राक्ष, मखाने की माला और वस्त्र अर्पित किए। इसके बाद बाबा महाकाल को नैवेद्य लगाकर आरती की।

योगी आदित्यनाथ अखिल भारतीय भेष बारह पंथ नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष भी हैं, इसीलिए गर्भगृह में उनके द्वारा की गई पूजा अर्चना कुछ विशेष रही, जिसमें बाबा महाकाल को अर्पित की गई सामग्री दूध, दही, पंचामृत भी भर्तृहरि गुफा से लाया गया था। इस दौरान उनके साथ भर्तृहरि गुफा के पीर महंत रामनाथ महाराज ओर वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर उमेशनाथ महाराज भी उपस्थित रहे।

01:23 PM, 13-Sep-2023


बाबा महाकाल का अभिषेक करते योगी
– फोटो : अमर उजाला

बाबा महाकाल के पूजन के बाद नंदी हॉल में लगाया ध्यान 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और अभिषेक करने के बाद नंदी हॉल में ध्यान भी लगाया। सुबह से ही योगी आदित्यनाथ के उज्जैन आने को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। यही कारण रहा कि जेड प्लस सुरक्षा में तैनात गार्ड के साथ ही पुलिसकर्मी भी हेलीपैड से लेकर महाकाल मंदिर और भर्तृहरि गुफा पर नजर आए और चारों ओर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम रहे।

01:15 PM, 13-Sep-2023


बाबा महाकाल का अभिषेक करते सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

गर्भगृह में बाबा का अभिषेक कर रहे सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर रहे हैं। उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल का अभिषेक किया। मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा सीएम योगी को पूजन अभिषेक करा रहे हैं। महाकाल मंदिर में पूजन के बाद योगी भर्तृहरि गुफा के लिए रवाना होंगे।

 

01:06 PM, 13-Sep-2023

इंदौर में इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे योगी

योगी आदित्यनाथ दोपहर 2:00 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सीधा राजवाड़ा के लिए रवाना होंगे। यहां देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां 10 मिनट रुकने के बाद वे राजवाड़ा से नाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर करीब 2:30 बजे सीएम योगी नाथ मंदिर परिसर में 40 फीट के ध्वज स्तंभ का अनावरण करेंगे। अनावरण के बाद सीएम योगी माधवनाथ महाराज के दर्शन करेंगे और उद्बोधन देंगे।

 

01:01 PM, 13-Sep-2023

सीएम योगी की सुरक्षा के लिए की गईं खास व्यवस्थाएं

सीएम योगी आज उज्जैन और इंदौर के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उनकी सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है। सीएम योगी को जेड प्लस सुरक्षा मिली है। उनके दौरे पर पहले ही सुरक्षा एजेंसी ने यहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली थी। वहीं, उज्जैन के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद योगी इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर में भी उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है।

12:54 PM, 13-Sep-2023


उज्जैन पहुंचे योगी
– फोटो : अमर उजाला

बाबा महाकाल के दर पर सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंच गए है। बाबा महाकाल के दर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के प्रमुख स्थल भर्तृहरि गुफा जाएंगे। भर्तृहरि गुफा के मठाधीश पीर योगी महंत रामनाथ महाराज के सान्निध्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया जाएगा। 

12:08 PM, 13-Sep-2023


गांधी हॉल से राजवाड़ा तक निकलेगी अहिल्याबाई की पालकी
– फोटो : सोशल मीडिया

अहिल्या बाई की पालकी में शामिल होंगे योगी

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इंदौर में देवी अहिल्या बाई की 228वीं पुण्यतिथि पर आयोजित ‘गुणीजन सम्मान एवं पुरस्कार वितरण’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे अहिल्या बाई की पालकी यात्रा में भी शामिल होंगे। अहिल्योत्सव समिति ने सीएम योगी के आगमन के चलते कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए कार्यक्रम स्थल बदला है। देवी अहिल्या की पालकी हमेशा की तरह गांधी हॉल से राजवाड़ा तक निकलेगी, लेकिन कार्यक्रम रवींद्र नाट्य गृह में होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर के किसी साामाजिक आयोजन में शामिल हो रहे हैं।

 

11:54 AM, 13-Sep-2023

CM Yogi MP Visit Live: महाकाल के दर्शन के बाद इंदौर पहुंचे योगी, सनातन धर्म को कोसने वालों को दी चेतावनी

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ आज (बुधवार) इंदौर और उज्जैन जिले के दौरे पर हैं। योगी आदित्यनाथ उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे और भर्तृहरि गुफा जाएंगे। तो वहीं इंदौर में वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *