[ad_1]
![CPI Inflation: जुलाई में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.44% पर पहुंची, जून में 4.87% थी Retail inflation in July rises to 7.44 per cent from 4.87 per cent in June: Govt data](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2020/04/13/750x506/market_1586781390.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मार्च में खुदरा महंगाई दर में आई गिरावट
– फोटो : PTI
विस्तार
जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 7.44 प्रतिशत हो गई, जो जून में 4.87 प्रतिशत थी। सोमवार को सरकार की ओर से इसके आंकड़े जारी किए गए। जुलाई में खुदरा महंगाई दर आरबीआई की ओर से तय महंगाई के बैंड दो से छह प्रतिशत के दायरे से बाहर निकल गई है। सब्जियों खासकर टमाटर समेत खाने-पीने की चीजों की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण जुलाई 2023 में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7 फीसदी के पार पहुंच गई है।
सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भारी बढ़ोतरी देखने दर्ज की गई है। जुलाई में खाद्य महंगाई दर 11.51 फीसदी रही जो जून में 4.49 फीसदी थी।
[ad_2]
Source link