[ad_1]
Cyrus Poonawalla
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार को लेकर उनके करीबी दोस्त और उद्योगपति डॉ. साइरस पूनावाला ने बड़ी बात कही है। पूनावाला ने पवार को सलाह देते हुए कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री बनने के दो अवसर थे, लेकिन चीजें उनके पक्ष में नहीं रहीं। अब उनके लिए संन्यास लेने का समय आ गया है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के एमडी ने कहा, ‘शरद पवार को मेरी सलाह है कि उनके पास पीएम बनने के दो अवसर थे, लेकिन वे उसे भुना नहीं सके। वह एक चतुर व्यक्ति हैं। वह पीएम के रूप में अच्छा काम कर सकते थे, लेकिन अब मौके खत्म हो गए। मेरी उम्र भी बढ़ रही है और उनकी भी। इसलिए उन्हें सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए।’
दरअसल, पूनावाला पिछले महीने शरद पवार के भतीजे और वरिष्ठ राकांपा नेता अजित पवार के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में पड़ा फूट से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे। वे मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत में आए थे।
चंद्रयान-3 की सफलता से गदगद
पूनावाला ने चंद्र अन्वेषण मिशन चंद्रयान-3 की सफलता के लिए इसरो की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत चंद्रमा पर सफलतापूर्वक अंतरिक्ष यान उतारने वाला चौथा देश बन गया है। उन्होंने इस उपलब्धि को महान सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि इस सफलता से एयरोस्पेस उद्योग को काफी फायदा होगा।
मलेरिया और डेंगू के टीके पर किया बड़ा एलान
उन्होंने मलेरिया और डेंगू के टीके लाने में एसआईआई की अहम भूमिका के बारे में भी बात की। इस दौरान उन्होंने एलान किया कि वे जल्द ही डेंगू और मलेरिया का इलाज लेकर आएंगे। उन्होंने एक साल के अंदर डेंगू का टीका लाने का एलान भी किया।
[ad_2]
Source link