[ad_1]
पंजाबी सिंगर दीप मनी
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
पंजाब के जाने-माने सिंगर दीप मनी 21 अक्तूबर को अलीगढ़ आ रहे हैं। ओजोन सिटी के फुटबॉल ग्राउंड पर उनका लाइव कॉन्सर्ट शो होगा। जिसमें पंजाबी गानों पर लोग थिरकते नजर आएंगे।
ओजोन सिटी के जीएम शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि अलीगढ़ के इतिहास में पहली बार पंजाबी सुपरहिट गायक दीप मनी के लाइव कॉन्सर्ट शो का आयोजन ओजोन सिटी के फुटबॉल ग्राउंड पर 21 अक्तूबर शाम 7 बजे रात 11 बजे तक होगा। ओजोन सिटी में पहले भी सिंगर जसलीन मथारू, अभिनेत्री चारूल मलिक, पंकज उदास, हंसराज हंस आदि आ चुके हैं।
दीप मनी एक जाने-माने पंजाबी गायक हैं। वह कई गीतों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। दीप मनी को सबसे पहले हनी सिंह के साथ गाने डोप शोप में देखा गया। दीप मनी ने रेस 3 में सलमान खान के लिए हीरिए… गाना गाया। दीप मनी ने 8वीं कक्षा में ही मन बना लिया था कि वह म्यूजिक सीखेंगे। दीप मनी हनी सिंह, रफ्तार, बादशाह, मीका, हार्ड कौर, मीत ब्रदर्स, कनिका कपूर आदि के साथ भी काम कर चुके हैं।
[ad_2]
Source link