[ad_1]
![Delhi: मणिपुर की घटना को लेकर सांसद राघव चड्ढा बोले- सदन में पीएम मोदी अपना मुंह खोलें और चुप्पी तोड़ें Raghav Chadha targets PM Modi over Manipur incident](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/25/750x506/rajayasabha-sasatha-raghava-cadadha_1690290310.png?w=414&dpr=1.0)
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा
– फोटो : ANI
विस्तार
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक बार फिर मणिपुर की हिंसा और घटना को लेकर सदन में पीएम मोदी के न बोलने को लेकर भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि संसद चले लेकिन इंडिया चाहता है इसलिए हम संसद में अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं।
राघव चड्ढा ने मणिपुर और पूर्वोत्तर क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा संसद के कामकाज में बाधा डाल रही है और जवाबदेही से बच रही है। पीएम मोदी सदन में जवाब देने से बच रहे हैं। जबकि विपक्ष चाहता है कि पीएम मोदी सदन में मणिपुर की घटना को लेकर अपना मुंह खोलें और चुप्पी तोड़े। राघव चड्ढा ने कहा की भाजपा सुचाररू रूप से सदन नहीं चलने दे रही जिसकी वजह से लोकसभा में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा।
सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और चिंताएं बढ़ रही हैं कि अस्थिरता संभावित रूप से पूर्वोत्तर क्षेत्र के अन्य राज्यों में भी फैल सकती है। इसीलिए इंडिया सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है।
[ad_2]
Source link