[ad_1]
![Delhi : मेट्रो स्टेशनों पर देशविरोधी नारे लिखने के मामले में में दो खालिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, पंजाब से पकड़ा Delhi : Two Khalistani supporters arrested for writing anti-national slogans at metro stations](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/11/18/750x506/arrest_1668748344.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों पर देशविरोधी नारे लिखने के मामले में पुलिस की स्पेशल सेल ने दो खालिस्तानी समर्थकों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार प्रीतपाल सिंह उर्फ काका और राजविंदर सिंह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) हैंडलर गुरपतवंत सिंह पन्नू के सीधे संपर्क में थे। पन्नू ने इन नारों के एवज में उन्हें 7,000 अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया गया था।
स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि खालिस्तानी समर्थित नारे लिखे जाने के बाद पन्नू ने 27 अगस्त को कुछ वीडियो पोस्ट किए। इनमें एसएफजे के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मेट्रो स्टेशनों पर लिखे नारों को दिखाया गया था। एसीपी संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद की टीम इस मामले की जांच कर रही थी।
जांच में पंजाब नेटवर्क के कुछ मोबाइल नंबर मेट्रो स्टेशनों के पास सक्रिय मिले। इसके बाद जांच टीम ने बठिंडा, पंजाब में दबिश दी और फरीदकोट, पंजाब निवासी प्रीतपाल सिंह उर्फ काका पुत्र सरदार गुरलाल सिंह और राजविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Source link