[ad_1]
![Delhi Closed: अगले माह तीन दिन बंद रहेगी राजधानी, सभी बाजार व व्यवसायिक गतिविधियों पर रहेगी रोक There will be a three-day holiday in Delhi during the G-20 conference notification will be issued soon](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/22/750x506/satabra-ma-tana-thana-btha-rahaga-thall_1692720289.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सितंबर में तीन दिन बंद रहेगी दिल्ली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जी-20 सम्मलेन के दौरान आठ से 10 सितंबर तक दिल्ली में छुट्टी होना तय है। तीन दिन की छुट्टी का नोटिफिकेशन तैयार हो गया है। एक-दो दिन में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। तीन दिन की छुट्टी पूरी दिल्ली में घोषित की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने शिखर सम्मेलन के दौरान तीन दिल्ली की छुट्टी करने के लिए पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार को पत्र लिखा था।
[ad_2]
Source link