[ad_1]
![Delhi Cracker Ban 2023: पटाखों पर इस साल भी जारी रहेगा बैन, दिल्ली सरकार ने जारी किया ये निर्देश Delhi Cracker Ban 2023 Delhi government issued these instructions](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2017/11/09/_1510209469.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पटाखों पर प्रतिबंध
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कार्ययोजना के तहत पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। राजधानी दिल्ली में इस साल भी दीवाली पर पटाखों की बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस को ये निर्देश जारी किया है।
पिछले कई सालों से वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाता रहा है। दिल्ली सरकार ने पड़ोसी राज्यों से भी अपील की है कि वे पटाखों की बिक्री पर रोक लगाएं। दिल्ली सरकार ने कहा कि सर्दियों में प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कार्ययोजना के तहत पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया।
दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली पुलिस को निर्देश जारी कर कहा गया है कि किसी को भी पटाखों संबंधित लाइसेंस ना दिए जाएं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले साल भी पटाखे प्रतिबंधित थे।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह घोषणा करते हुए बताया कि पड़ोसी राज्यों से भी अपील की गई है कि वो भी पटाखे पर प्रतिबंध लगाएं। दिल्ली में सर्दी के मौसम में बढ़ते प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट/ एनजीटी के निर्देश के मद्देनज़र दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया है।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मामले को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है।
एक दिन के पटाखे — प्रदूषण के दोषी
क्योंकि इन्हे जलाने वाले हिन्दू हैं ? https://t.co/CW48OJQlKo
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) September 11, 2023
[ad_2]
Source link