[ad_1]
![Delhi Local Train Derail: प्रगति मैदान के पास पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, पलवल से आ रही थी नई दिल्ली Train Derails in Delhi Near Pragati Maidan With Passengers, Coach of local EMU](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/03/local-train-derailed_1693718506.jpeg?w=414&dpr=1.0)
local train derailed
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया है। दिल्ली में प्रगति मैदान के पास एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन में यात्री सवार थे। गमीनत यह रही कि किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन पलवल से नई दिल्ली के लिए चली थी। जैसी ही ट्रेन प्रगति मैदान के नजदीक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन में सवारी थीं। राहत की बात ये रही कि किसी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ।
इससे पहले, ओडिशा के बालेश्वर के बाहनगा में दो जून 2023 को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच ट्रेन दुर्घटना हुई थी। हादसे में 230 से ज्यादा लोग मारे गए थे। वहीं 900 से अधिक घायल हुए थे। यह दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना भारत में आजादी के बाद से अबतक की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक थी।
[ad_2]
Source link