[ad_1]
![Dengue: अलीगढ़ में डेंगू का प्रकोप जारी, मिले पांच मरीज, निरोधात्मक कार्यवाही की Dengue outbreak continues in Aligarh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/11/20/news-of-muzaffarnagar_1637394115.jpeg?w=414&dpr=1.0)
डेंगू
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अलीगढ़ जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को डेंगू के पांच मरीज सामने आए हैं। इनमें मढ़ा हबीबपुर खैर से तीन व आलमपुर अतरौली और औरा पर्ल से एक एक मरीज है।
सुबह सूचना अपडेट होने पर डीएमओ डा.राहुल कुलश्रेष्ठ की अगुवाई में देहात में व एसीएमओ डा.रोहित गोयल की अगुवाई में शहर में निरोधात्मक कार्यवाही की गई। इस दौरान लोगों को समझाया गया कि किस तरह से डेंगू से बचा जा सकता है। साथ में जांच, लार्वा निस्तारण, दवा वितरण आदि का काम किया गया।
[ad_2]
Source link