[ad_1]
![Deoria Mass Murder: पति की हत्या हो गई... मकान गिर जाएगा तो मेरी दुनिया ही उजड़ जाएगी; पत्नी ने की ये मांग Deoria Mass Murder News My husband is murdered if house collapses then my world will be destroyed](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/12/thavaraya-hatayakada_1697090523.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक प्रेम यादव का परिवार।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया के फतेहपुर में हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद तहसीलदार कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रेम यादव के परिजन सहमे हुए हैं। पुलिस का इतना तगड़ा पहरा है कि उनको किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके गेट पर खड़ी है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
बेटी, बेटा बोले की पिता का साया उठ गया। बुलडोजर चलाने का भय सता रहा है। मकान गिर गई तो हम लोग बर्बाद हो जाएंगे। हमारा पूरा विश्वास है कि हमें भी इंसाफ मिलेगा। प्रेम की बेटी अर्चना ने कहा कि मेरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे। अन्य लोग जेल में हैं। गेट पर लाल निशान लगा दिया गया और नोटिस चस्पा कर दी गई है। पापा हमारे सभी के दुख-सुख में शरीक होते थे। इस नाते 17 तारीख को ब्रह्मभोज में काफी संख्या में लोग और नेता भी आएंगे। हमारी मांग है कि हमारे घर आने वाले लोगों को आसानी से आने दिया जाए। किसी को परेशान न किया जाए।
प्रेम पत्नी शीला ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के चलते भय का माहौल बन गया है। हमारे पति को जानने वालों की इच्छा होने के बावजूद भी गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है। लोग फोन करके बता रहे हैं कि धारा 144 का हवाला देकर न पहुंच पाने का खेद जता रहे हैं।
[ad_2]
Source link