Our Social Networks

Deputy NSA: उप सुरक्षा सलाहकार मिसरी पहुंचे सियोल, दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री पार्क जिन से की मुलाकात

Deputy NSA: उप सुरक्षा सलाहकार मिसरी पहुंचे सियोल, दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री पार्क जिन से की मुलाकात

[ad_1]

Deputy NSA Vikram Misri meets South Korean foreign minister in Seoul,

विक्रम मिसरी (फाइल फोटो)
– फोटो : twitter.com/VikramMisri

विस्तार


उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) विक्रम मिसरी उप एनएसए स्तर पर चौथी भारत-कोरिया गणराज्य रणनीतिक वार्ता के लिए सियोल में हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होने सियोल में मंगलवार को दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री पार्क जिन से मुलाकात की और बैठक में भारत में होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई।

विक्रम मिसरी और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सूत्रों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम मिसरी और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन इस बात पर सहमत हुए कि महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियां एक ऐसा क्षेत्र है, जहां दोनों देश सहयोग बढ़ा सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों ने बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने और बढ़ाने की तीव्र इच्छा दोहराई।

पार्क ने जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने को कही ये बात

बैठक के दौरान, विदेश मंत्री पार्क ने कहा कि राष्ट्रपति यून सुक येओल सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अपनी पहली भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। उप एनएसए मिसरी ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खरीद कार्यक्रम प्रशासन (डीएपीए) मंत्री ईओम दोंगवान से भी मुलाकात की। 








[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *