[ad_1]
![Dhirendra Shashtri: बाबा ने दी अनस अंसारी को चुनौती, बोले- मौका मिला तो बरेली आएंगे और तुम्हारी गठरी बांधेंगे Dhirendra Shashtri challenged Anas Ansari said i will come to Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/10/thharathara-shasatara_1688980524.jpeg?w=414&dpr=1.0)
धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने बरेली के युवक की धमकी पर कहा कि वह गीदड़ भभकी से शेर डरा नहीं करते हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर कभी मौका मिला तो हम भी बरेली जाएंगे, उनकी गठरी बांधने। धीरेंद्र शास्त्री ने बयान राजस्थान के कार्यक्रम में दिया है। उनका ही बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
[ad_2]
Source link