अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर मंगलवार की शाम मुंबई के मेटा के ऑफिस में लांच किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य ने कहा कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ साल 2021 में ही आने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से इस फिल्म को बनने में देर हुई, लेकिन अब ‘ड्रीम गर्ल 3’ की शुरुआत जल्द ही करेंगे।
इस मौके पर फिल्म निर्देशक राज शांडिल्य ने फिल्म की निर्माता एकता कपूर के खूब मजे लिए। उन्होंने कहास ‘एकता जी ने फिल्म के निर्माण में काफी कोऑपरेट किया। मैं उनसे एक चीज मांगता था तो चार बार देती थीं।’ फिर वह रुककर बोले, ‘…ताने।’ एकता कपूर ने राज शांडिल्य से बात सुनकर उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की खूब तारीफ की और कहा कि राज की ऐसी खूबी है कि कोई बात हो वह को बड़े ही मजाकिया अंदाज में कह देते हैं।’ राज शांडिल्य ने कहा, ‘टीवी पर एकता कपूर ने दर्शकों को 25 साल तक रुलाया है, अब हम एकता कपूर के साथ अगले 25 साल तक दर्शकों को हंसाएंगे।’
बात जब ‘ड्रीम गर्ल’ की छिड़ी तो राज शांडिल्य ने कहा, ‘जब कपिल शर्मा का शो लिख रहा था, तो मैने वहां कई लोगों को औरत बनाया तभी मुझे ख्याल आया कि इस कांसेप्ट पर फिल्म भी बनाई जा सकती है। और, इस समय इस कांसेप्ट पर सिर्फ मैं ही फिल्म लिख सकता हूं। ‘ड्रीम गर्ल’ में लोग पूजा की आवाज सुनकर दीवाने हो गए थे और, ‘ड्रीम गर्ल 2′ में पूजा को लड़की के रूप में देखेंगे। इस फिल्म में दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज का मजा मिलेगा।’
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘ड्रीम गर्ल में लोगों को पूजा बनकर अपनी आवाज से चकमा देता था। और, ड्रीम गर्ल 2 में अपनी आवाज और लुक दोनों से लोगों को चकमा दे रहा हूं। इस फिल्म में मैंने हीरो और हीरोइन दोनों के किरदार निभाए हैं।’ राज शांडिल्य के बाद आयुष्मान खुराना ने भी एकता कपूर की चुटकी लेते हुए कहा, ‘फिल्म में मैंने हीरो और हीरोइन के रोल निभाए है, लेकिन एकता कपूर ने सिर्फ एक का ही पेमेंट दिया है।’ आयुष्मान खुराना की यह बात सुनकर एकता कपूर जोर से ठहाके मार कर हंस पड़ी। आयुष्मान खुराना ने आगे कहा, ‘इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद औरतों के प्रति मेरा सम्मान बहुत ज्यादा बढ़ गया है।’
अभिनेत्री अनन्या पांडे फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना के साथ काम कर रही हैं। अनन्या पांडे ने कहा, ‘फिल्म में आयुष्मान खुराना से ज्यादा पूजा के साथ काम करके सीखने को मिला है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ-साथ परेश रावल, अनु कपूर जैसे कलाकारों के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला। सबसे बड़ी बात है कि इस फिल्म में अपने पापा चंकी पांडे के साथ काम करने का मौका मिला। उनके साथ काम करने का जो ड्रीम था, वह इस फिल्म में काम करके पूरा हो गया।’