[ad_1]
![Earthquake in Noida : नोएडा में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर पैमाने पर 1.5 मापी गई तीव्रता Mild tremors of earthquake in Noida, magnitude 1.5 measured](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/06/750x506/harayanae-ma-bhakapa_1686021399.jpeg?w=414&dpr=1.0)
demo pic…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार रात रिक्टर पैमाने पर 1.5 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस की वेबसाइट के अनुसार, भूकंप रात 8:57 बजे छह किलोमीटर की गहराई पर आया, जिसका केंद्र नोएडा के सेक्टर-128 क्षेत्र में था।
सतह पर 1.5 तीव्रता का झटका कम ही महसूस होता है। एनसीएस के अनुसार इससे पहले बुधवार को शाम करीब 6 बजे उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 3.4 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया।
[ad_2]
Source link