Our Social Networks

Electricity Smart Meter: अब जितने का करोगे रिचार्ज, उतनी ही बिजली कर पाओगे इस्तेमाल, UPPCL करने जा रहा ये काम

Electricity Smart Meter: अब जितने का करोगे रिचार्ज, उतनी ही बिजली कर पाओगे इस्तेमाल, UPPCL करने जा रहा ये काम

[ad_1]

Smart prepaid meters will be installed in 20 districts of Purvanchal including Varanasi from November

लाइट बल्ब
– फोटो : Social media

विस्तार


पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पूर्वांचल के 20 जिलों में 15 नवंबर से नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाएगा। मुख्य अभियंता (रिवेंम्प्ड योजना के प्रभारी) चंद्रजीत कुमार के मुताबिक मीटर लगाने का काम 27 महीने में पूरा होगा। उन्होंने बताया कि जर्मन तकनीक पर आधारित 50.17 लाख प्रीपेड मीटर मंगाए जा रहे हैं। इस पर 5,131 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूर्वांचल डिस्काॅम की तरफ से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे उपभोक्ताओं को भुगतान में आसानी होगी।

मोबाइल एप के जरिये कर सकेंगे कंट्रोल

नए प्रीपेड मीटर को उपभोक्ता बिजली निगम के एप के जरिये कंट्रोल कर सकते हैं। निगम के अधिकारियों के मुताबिक उपभोक्ता जब घर में रहेंगे, तब इसे ऑन रख सकेंगे। घर से बाहर जाने पर इसे बंद करना होगा। इसकी मदद से उपकरणों की निगरानी की जा सकेगी। फॉल्ट होने पर दूसरे स्थान से ही मीटर से बिजली आपूर्ति को ऑन या फिर ऑफ किया जा सकेगा। बिजली खपत की निगरानी भी की जा सकेगी।

45 फीसदी उपभोक्ता ही देते हैं बिल

 

बिजली निगम के मुताबिक अभी 45 फीसदी उपभोक्ता ही बिल का भुगतान करते हैं। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं की बकायेदारी नहीं होगी। जितने रुपये का प्रीपेड मीटर रिचार्ज होगा, उतनी ही बिजली इस्तेमाल की जा सकेगी।

 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *