[ad_1]
![ENG vs AUS 5th Test: इंग्लैंड की टीम ने जीता दिल, सभी खिलाड़ियों ने पहनी एक-दूसरे की जर्सी, यहां जानें वजह ENG vs AUS Ashes 2023, 5th Test: England players wear wrong Jersey at Oval in support of Alzheimer's Society](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/29/750x506/eng-vs-aus-ashes-2023-5th-test-day-3-england-players-wear-wrong-jersey-the-oval-in-support-o_1690643416.jpeg?w=414&dpr=1.0)
एक-दूसरे की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लंदन के ओवल में पांचवें एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने अल्जाइमर सोसाइटी को ट्रिब्यूट दिया। अल्जाइमल सोसाइटी यूके में डिमेंशिया से पीड़ित लोगों, देखभाल करने वालों, विशेषज्ञों, प्रचारकों, शोधकर्ताओं और चिकित्सकों से बना एक संगठन है। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन सुबह के सत्र से पहले अपनी जर्सी पर गलत नाम के साथ मैदान पर आए। यानी सभी इंग्लिश खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की जर्सी पहन रखी थी।
[ad_2]
Source link