[ad_1]
![Etah News: दबिश के दौरान पुलिस पर हमला कर छुड़ा ले गए आरोपी, दरोगा के सिर में आई गंभीर चोट; तीन गिरफ्तार three arrested who attacking police and rescuing accused During raid in Etah](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/20/750x506/etah-news-garafata-ma-palsa-para-hamal-ka-aarapa_1692547824.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Etah News: गिरफ्त में पुलिस पर हमले के आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में शनिवार की रात करीब आठ बजे छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इसमें दो दरोगा और एक आरक्षी घायल हुआ। घायल दरोगा की ओर से 11 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने इनमें से तीन आरोपियों को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।
मामला राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के खैरपुरा गांव का है। गांव निवासी रतन कुमार उर्फ खंजन के खिलाफ छेड़छाड़ और अनुसूचित जाति उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज था। आरोपी के घर पर शनिवार की रात दबिश दी गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया लेकिन परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर हमला करके उसे छुड़ा लिया। इस हमले में उप निरीक्षक प्रवेश राणा के सिर में गंभीर चोट आई।
यह भी पढ़ेंः- सांड ने किसान को पटककर मार डाला: खेत गया था, ग्रामीणों में दहशत; बोले- फसल के साथ जीवन पर संकट बने आवारा पशु
इन्हें रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर पहुंचाकर इलाज कराया गया। जबकि रविवार सुबह दूसरे घायल दरोगा पुलकित शर्मा व आरक्षी उपेंद्र का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले रतन कुमार के भाई शिवरतन, प्रदीप उर्फ टिंकू और सुनील उर्फ सोनू को रविवार की सुबह करीब आठ बजे गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ेंः- कोटा-पटना एक्सप्रेस में यात्रियों की तबीयत बिगड़ी: दो की मौत, आठ की हालत नाजुक; मथुरा जा रहा था 90 लोगों का दल
खैरपुरा गांव निवासी रतन कुमार को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया था, लेकिन परिजन और ग्रामीणों ने छुड़ा लिया। रविवार को पुलिस पर हमला करने वाले तीन को पकड़ लिया गया लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस इसको पकड़ने के लिए जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link