Our Social Networks

Etah News: कोचिंग जा रही छात्रा को युवकों ने कार में खींचा और हो गए फरार, चार नामजद; पुलिस तलाश में जुटी

Etah News: कोचिंग जा रही छात्रा को युवकों ने कार में खींचा और हो गए फरार, चार नामजद; पुलिस तलाश में जुटी

[ad_1]

student kidnapped by youths in car in Etah who going for coaching

किशोरी का अपहरण

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में घर से कोचिंग जा रही छात्रा का कार सवार युवक अपहरण कर ले गए। पिता ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि तीन अन्य किशोरियों को भी ले जाने की संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जैथरा थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में पिता का कहना कि 28 सितंबर सुबह करीब 6.30 बजे 14 वर्षीय बेटी कोचिंग के लिए घर से निकली थी। जब सड़क पर पहुंची तो पहले से खड़े कार सवार अपहरण कर ले गए। आरोप है कि कार के पास अजय कुमार, अवधेश व दुशासन निवासी लालपुर जहांगीराबाद थाना जैथरा और मोहित निवासी गंगापुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी खड़े थे। 

यह भी पढ़ेंः- UP: आधी रात को बिस्तर पर पत्नी ने कह दी ऐसी बात…हताश पति ने उठाया खौफनाक कदम, दृश्य देख चीख पड़े घरवाले

इन लोगों ने ही बेटी का अपहरण किया है। आरोप है कि पहले भी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर चुके हैं। आशंका है कि बेटी को कोई भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है। थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि किशोरी को ले जाने वाले एक दूसरे को जानते हैं। अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। किशोरी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः- एटा पहुंचे प्रभारी मंत्री: मेडिकल कॉलेज में लगे ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति देख चढ़ा पारा, दी चेतावनी

वहीं थाना बागवाला में एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी को ले जाने की रिपोर्ट गांव के आलोक कुमार के खिलाफ लिखाई है। थाना अवागढ़ में पिता ने 15 साल की बेटी को ले जाने की रिपोर्ट गांव के शहजादे सहित चार के खिलाफ दर्ज कराई है। कोतवाली नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री को ले जाने की रिपोर्ट अवनीश कुमार निवासी नगला भूरा थाना व जिला कासगंज सहित दो के खिलाफ लिखाई है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *