[ad_1]
![Etah: विकासखंड अधिकारी ने गोशालाओं का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था नहीं सुधरने पर कार्रवाई की दी चेतावनी Development Block Officer conducted surprise inspection of four cow sheds in Etah](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/02/etah-vakasakhada-athhakara-na-gashalo-ka-kaya-oucaka-narakashhanae_1696267054.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Etah: विकासखंड अधिकारी ने गोशालाओं का किया औचक निरीक्षण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में सोमवार को निधौली कलां विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत चार गोशालाओं विकासखंड अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। वह ग्राम पंचायत धोलेश्वर, नावली, भादुआ, ओरनी ग्राम पंचायत पहुंचे। यहां एक हजार से ऊपर गोवंशों की व्यवस्थाएं अभिलेखों में मौजूद हैं। उन्होंने इनका सत्यापन करने के साथ अधूरे पड़े कार्यो का जायजा लिया।
इसके बाद अस्थाई गौशाला नावली ग्राम पंचायत का भी निरीक्षण किया। यहां भूसा, चारा पर्याप्त मिला। यहां गोवंश के लिए टीन शेड का काम पूर्ण हो गया है। इंटरलॉकिंग का कार्य प्रगति पर है। यहां पिछले कुछ समय से काफी शिकायतें मिल रही थीं। इसको लेकर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत अस्थाई गोशालाओं का सत्यापन लगातार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- UP: एक ही चारपाई पर सोये थे लिव इन में रह रहे महिला-पुरुष, सुबह इस हाल में मिले दोनों के शव; देखकर कांप गई रूह
इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवारा गोवंश घूमती देखी गई हैं। गोशाला में गोवंशों की संख्या बढ़ाने और समस्या का संपूर्ण समाधान करने के लिए विकासखंड अधिकारी ने निर्देश दिए। नवली ग्राम पंचायत की गोशाला में सचिव रेनू प्रकाश को बेहतर काम करने के निर्देश दिए। कहा कि गोवंशों के लिए बेहतर व्यवस्था करें।
[ad_2]
Source link