[ad_1]
मृतकों की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढुलबजा निवासी रामपूती अपने बेटों अमित और शिवकुमार के साथ शनिवार खेतों पर गई थी। इस बीच लगभग सुबह 11:30 बजे प्रपोत्र सत्यवीर कार से कुछ असलहाधारी लोगों को लेकर खेतों पर पहुंच गया।
उसने कार से उतरते ही मां और भाइयों को गाली गलौज करते हुए हवाई फायरिंग शुरू कर दी। यह देख दोनों सौतेले भाई जान बचाकर भागने लगे। सत्यवीर को उसकी मां ने रोकने की कोशिश की, तो उसने दादी के पेट में गोली मार दी। वहीं, हमलावरों ने चाचा को दौड़ाकर 100 मीटर दूरी पर जाकर सिर में गोली मार दी।
शिवकुमार जान बचाकर भाग गया। लौटकर आए सत्यवीर ने दादी को तड़पता देख, पास में पड़े फावड़े से काटकर हत्या कर दी। सूचना पर डीएम अवनीश कुमार, एसएसपी संजय कुमार वर्मा ,एसपी देहात सत्यापल सिंह और सीओ विवेक जावला कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुं गए हैं।
[ad_2]
Source link