Our Social Networks

Exclusive: बांग्लादेश की ‘स्मॉल बेबी’ से मणिपुर समेत नॉर्थ ईस्ट को दहलाने की साजिश, ULFA-NSCN की यह प्लानिंग

Exclusive: बांग्लादेश की ‘स्मॉल बेबी’ से मणिपुर समेत नॉर्थ ईस्ट को दहलाने की साजिश, ULFA-NSCN की यह प्लानिंग

[ad_1]

Bangladesh Small Baby ULFA NSCN planning India Myanmar Manipur Meitei special report news and updates

मणिपुर में हिंसा भड़काने की तैयारी।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में इस वक्त घटनाओं से कई राज्यों को दहलाने की सबसे बड़ी साजिश रची जा रही है। आतंकी संगठन उल्फा ने जहां भारत म्यांमार की सीमा के पास बांग्लादेश से मिली एक मिसाइल “स्मॉल बेबी मिसाइल” स्थापित किए जाने की पूरी तैयारी कर ली है। इस मिसाइल की जद में भारतीय सुरक्षा बलों के शिविर को रखा गया है। यही नहीं बीते कुछ दिनों से अशांत मणिपुर के कुछ इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर के साथ कई किलो जिलेटिन स्टिक और सिक्योरिटी फ्यूज भी इकट्ठे कर लिए हैं। इनका इस्तेमाल कर यह उपद्रवी समूचे मणिपुर में बिजली व्यवस्था को बंद करना चाह रहे हैं और दूरसंचार सुविधाओं को ध्वस्त करने की योजना बना रहे हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसी को मिले इनपुट के आधार पर नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड ने उग्रवादियों की भर्ती का अभियान शुरू कर दिया है। पिछले हफ्ते इनमें से कुछ की पासिंग आउट परेड भी हो चुकी है।

टुकड़ों में लाई जा रही मिसाइल को म्यांमार के खम्मोल में किया जा रहा इकट्ठा

मणिपुर में दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद नॉर्थ ईस्ट के अलग-अलग राज्यों में उग्रवादी  संगठन अब माहौल खराब करने की तैयारी में लग गए हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे विवाद के दौरान उल्फा ने भी अपने खतरनाक मंसूबों को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक उल्फा चीफ परेश बरुआ ने बांग्लादेश से एक स्मॉल बेबी नाम की मिसाइल ले ली है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 10 किलोमीटर की बताई जा रही है। खुफिया सूत्रों की जानकारी के मुताबिक इस मिसाइल को म्यांमार के नामसा के रास्तों से छोटे-छोटे टुकड़ों में लाया गया है। उसके बाद इस मिसाइल को म्यांमार के कोनसा के दक्षिणी पश्चिमी इलाके में स्थित खम्मोल शहर में असेंबल किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस मिसाइल को म्यांमार के लगते भारतीय सीमा वाले बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बलों के शिविरों को निशाने पर रखने की साजिश रची जा रही है।






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *