[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ शहर के तथावड़े इलाके में भीषण हादसे का मामला सामने आया है। यहां रविवार रात कई एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों मे इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि जब टैंकर से सिलेंडरों में अवैध रूप से एलपीजी भरी जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। पिंपरी-चिंचवड़ अग्निशमन विभाग के अधिकारियों मे बताया कि घटनास्थल पर दमकल की छह गाड़ियां मौजूद हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद पास के एक कॉलेज की कुछ बसों में भी आग लग गई।
अधिकारियों ने कहा कि घटना रात करीब साढ़े दस बजे हुई। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि चार से पांच एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट हुआ था। हालांकि, एलपीजी वाले टैंकर इससे बच गया।
#WATCH | Maharashtra: A massive fire broke out following explosions in gas cylinders in the Tathawade area of Pimpri-Chinchwad. 6 fire tenders present at the spot. The situation is under control: Pimpri-Chinchwad Fire Department (08.10) pic.twitter.com/4hEoZf4fbw
— ANI (@ANI) October 8, 2023
[ad_2]
Source link