[ad_1]
![Firozabad: फाल्ट ठीक कर रहा संविदा कर्मी तार से चिपका, खंभे पर लटकता रहा शव; ग्रामीणों ने किया हंगामा contract worker repairing fault on HT line in Firozabad died due to electric shock](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/01/firozabad-falta-thaka-kara-raha-savatha-karama-tara-sa-capaka-khabha-para-ltakata-raha-shava_1696180444.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Firozabad: फाल्ट ठीक कर रहा संविदा कर्मी तार से चिपका, खंभे पर लटकता रहा शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार की शाम हाईटेंशन लाइन का फॉल्ट ठीक कर रहा संविदा कर्मी अचानक सप्लाई शुरू हो जाने से तार से चिपक गया। कुछ ही पल में उसकी मौत हो गई। परिजन ने एसएसओ पर जानबूझकर सप्लाई शुरू करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक शव को खंभे से नीचे नहीं उतारने दिया। गुस्से में आकर शहर व देहात की विद्युत आपूर्ति भी ठप करा दी। पुलिस ने लाठी फटकारी तब भीड़ काबू में आई।
मामला टूंडला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव का है। गांव निवासी किशन (35) रविवार की शाम करीब पांच बजे एसएसओ समरजीत सिंह से शटडाउन लेकर प्रतापपुर गांव के निकट हाईटेंशन लाइन में आई फाल्ट ठीक कर रहा था। इसी दौरान विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई। इससे खंभे पर काम रहा किशन तार से चिपक गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव खंभे पर लटका देख ग्रामीणों ने विभाग व परिजन को सूचना दी।
यह भी पढ़ेंः- UP: डॉक्टर ने काट दी गर्भवती की आंत और बच्चेदानी, परिजन ने किया हंगामा; अस्पताल सील और संचालक भेजा गया जेल
मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना के दो घंटे बाद भी कोई बिजली अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। हंगामा की सूचना पर शाम करीब सात बजे एसडीएम सत्येंद्र सिंह, नायब तहसीलदार हेमंत कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात करके समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह बिजली अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अडे़ थे।
यह भी पढ़ेंः- UP: बाहरवाली का किया विरोध तो पति ने रची खौफनाक साजिश, दफनाने को घर में ही खोदी कब्र; फिर आधी रात किया यह कांड
आक्रोशित ग्रामीणों ने मोहम्मदाबाद गांव स्थित विद्युत सब-स्टेशन से शहर व देहात की विद्युत आपूर्ति ठप करा दी। पांच घंटे बाद अधीक्षण अभियंता एनपी सिंह, एक्सईएन मनोज शर्मा, एसडीओ महेश प्रभाकर मौके पर पहुंचे। पांच लाख रुपये मुआवजा विभाग द्वारा और पांच लाख रुपये कार्यदायी संस्था द्वारा दिलाने का आश्वासन दिया। परिजन फिर भी नहीं मान रहे थे। वह परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करने लगे।
यह भी पढ़ेंः- Kasganj: शराब पीने को नहीं दिए पैसे…तो ईंट से कूचकर पत्नी को मार डाला, खून से लथपथ शव देख कांप गए बच्चे
करीब 4 घंटे तक परिजन ने शव को खंभे से उतारने नहीं दिया। एसडीएम व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतवाया। मगर परिजन ने विद्युत अधिकारियों के मौके पर पहुंचने तक शव को उठने नहीं दिया। इस पर पुलिस ने लाठी फटकारी। इससे भगदड़ मच गई। इसके बाद मौके से पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
एसडीएम सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि परिजन को समझाकर शव को खंभे से उतरवा लिया गया है। दुर्घटना बीमा व विभाग से मिलने वाली राहत देने का आश्वासन दिया गया है। जल्द ही समाधान हो जाएगा।
[ad_2]
Source link