[ad_1]
![Firozabad News: डेंगू के दो और मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कराया दवा का छिड़काव; लगाए कैंप Two more dengue patients were found in Firozabad health department team conducted up camp](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/10/28/750x506/prayagraj-news-daga_1666966916.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Agra News : डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को डेंगू के दो मरीज मिले। शहर में डेंगू का एक मरीज आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इधर, दूसरा मरीज धनपुरा में मिला है। दोनों की तबियत में सुधार हो गया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू प्रभावित इलाकों में दस्तक दी। दो स्थानों पर डेंगू का लार्वा भी मिला है।
धनपुरा क्षेत्र के नगला उमर गांव निवासी 12 वर्षीय मनीष की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, शहर के कोटला मोहल्ला में 23 वर्षीय शीतल की रिपोर्ट मे भी डेंगू पॉजिटिव मिला है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गईं। टीम ने मरीजों के घर दस्तक दी। कोटला मोहल्ला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर मरीजों को दवा का वितरण किया।
यह भी पढ़ेंः- स्वतंत्रता दिवस पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश: खानकाह के सामने लगाए नारे, देशभक्ति गीत की जगह बजाई हनुमान चालीसा
इधर, आसपास के घरों में डेंगू के लार्वा की जांच की। दो घरों में डेंगू का लार्वा पॉजिटिव मिला है। टीम ने लार्वा को नष्ट कराकर दवा का छिड़काव कराया। इधर, धनपुरा क्षेत्र में टीम ने छापेमारी की। टीम ने मरीजों को दवा का वितरण किया गया। धनपुरा निवासी बालिका को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
[ad_2]
Source link