[ad_1]
![G20 Summit: कल काशी आएंगे सीएम योगी, आज से शहर में केंद्रीय व प्रदेश के मंत्रियों का जमावड़ा, पढ़ें डिटेल्स G20 Summit: CM Yogi will come to Kashi tomorrow, today a gathering of central and state ministers in the city](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/25/750x506/cm-yogi-mathura-visit-makhayamatara-yaga-aathatayanatha-na-sharabkabhara-ka-tharashana-naha-kae_1687715282.jpeg?w=414&dpr=1.0)
CM Yogi
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को काशी आएंगे। वह विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को जी20 देशों के प्रतिनिधियों भोज में शामिल हो सकते हैं। सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।
आज से शहर में केंद्रीय व प्रदेश के मंत्रियों का जमावड़ा
जी20 की बैठक और सम्मेलन में शिरकत करने वाले केंद्र व उत्तर प्रदेश के मंत्रियों का शुक्रवार से जमावड़ा लगेगा। प्रोटोकॉल विभाग के मुताबिक, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार की दोपहर 2.45 बजे नई दिल्ली से वाराणसी आएंगे। बैठक और सम्मेलनल में शामिल होने के बाद शनिवार की दोपहर 12.45 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।
[ad_2]
Source link