[ad_1]
![G20 Summit: वाराणसी में गंगा आरती देख मंत्रमुग्ध हुए डेलिगेट्स, क्रूज से निहारते रहे घाटों की अद्भुत छटा G20 Summit Delegates mesmerized by watching Ganga Aarti in Varanasi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/25/750x506/varanasi_1692982443.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मां गंगा की आरती देख मंत्रमुग्ध हुए डेलिगेट्स
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जी-20 सम्मेलन में शामिल होने आए विदेशी मेहमान शुक्रवार शाम वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देख मंत्रमुग्ध रह गए। क्रूज पर सवार जी-20 देशों के डेलिगेट्स चार मिनट और छह सेकेंड का शंखनाद सुनकर चकित रह गए। सनातनी संस्कृति के एक-एक पल को मोबाइल में कुछ ने कैद किया तो कुछ भक्ति भाव में डूबे रहे।
शुक्रवार को नदेसर स्थित होटल ताज में बैठक के बाद विदेशी मेहमान सुरक्षित वाहनों से रविदास घाट पहुंचे। वहां से दो क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती देखने के लिए रवाना हुए। भाव विभोर करने वाली आरती को कुछ मेहमान समझने में जुटे रहे। आरती की विशेषताओं से भरे ब्रोसर को ध्यान से पढ़ा। कई अपने साथ ले गए।
आरती करने वाले अर्चकों की भाव भंगिमाओं को समझाया जा रहा था। प्रतिदिन होने वाली गंगा आरती को देखने के लिए उमड़ने वाली भीड़ का रहस्य भी बताया गया। सनातनी संस्कृति में गंगा को मां का दर्जा दिया गया है। इसके बारे में उन्हें बताया गया। शंखनाद, घंटी, डमरू, धूप, आरती के मिलन की अदभुत छठा देख मेहमान रोमांचित हुए। अर्चकों के चंवर डोलाने के तरीकों को निहार रहे थे। मेहमानों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया।
[ad_2]
Source link