Our Social Networks

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी आज, इन शुभ मुहूर्त में करें गणपति की स्थापना और पूजा; होगा लाभ ही लाभ

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी आज, इन शुभ मुहूर्त में करें गणपति की स्थापना और पूजा; होगा लाभ ही लाभ

[ad_1]

Ganesh Chaturthi 2023 Sthapana Time Shubh Muhurat Puja Vidhi Katha in Hindi

गणेश जी
– फोटो : amar ujala

विस्तार


Ganesh Chaturthi Time 2023: आला रे आला गणपति आला… मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ घरों व पंडालों में गणपति विराजमान होंगे। विघ्नहर्ता की अगवानी के लिए बाजार भी तैयार है। कहीं 1008 मोदकों का प्रसाद लगेगा तो वहीं 101 किलोग्राम का विशेष मोदक का प्रसाद बप्पा को लगाया जाएगा। 10 दिन तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान के लिए घरों व मंदिरों में विशेष तैयारी की गई हैं। महंत ज्ञानेश शास्त्री ने बताया कि गणेश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त पूर्वाहन 11:01 बजे से दोपहर 1:28 तक रहेगा।

गणेश उत्सव : पूजा की तिथि और शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा ने बताया कि गणपति बप्पा की मूर्ति लाने के लिए शुभ समय का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त – 19 की सुबह 11:01 से दोपहर 1:28 बजे तक – अवधि – 02 घंटे 27 मिनट

चतुर्थी तिथि प्रारंभ- 18 सितंबर दोपहर 12:39 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्ति- 19 सितंबर दोपहर 1:43 बजे

गणेश विसर्जन- बृहस्पतिवार, 28 सितंबर

ऐसे करें मूर्ति स्थापना

ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय ने बताया कि चतुर्थी के दिन ढोल-नगाड़ों के साथ विघ्नहर्ता को धूमधाम से घर लाना चाहिए। मूर्ति स्थापित करने के लिए सुबह स्नान के बाद भगवान गणेश का मंत्र जाप करते हुए एक सुंदर चौकी पर पीला वस्त्र बिछाएं। उसके ऊपर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें। भगवान गणपति का मुख उत्तर दिशा की ओर रखें। इसके बाद गणपति का सुंदर वस्त्र, आभूषण, कलावा, अक्षत, पुष्प, माला मुकुट आदि से शृंगार करें। लाल चंदन से भगवान का तिलक करें। इसके बूंदी के लड्डू या मोदक के साथ पंचामृत, पांच फल और पंचमेवा का भोग लगाएं। धूप-दीप से आरती करें।

ऐसे गणेश जी हैं शुभ 

ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीता पाराशर ने बताया कि घर में विराजमान होने वाले 4 हाथ के गणेशजी की सूंड बाएं हाथ की ओर होनी चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। 4 हाथ वाले गणेशजी निचले बाएं हाथ में मिठाई का कटोरा, बाएं हाथ में माला हो। ऊपरी दाहिने हाथ में फंदा या कोई हथियार हो। अपने निचले दाहिने हाथ में एक टूटा हुआ दांत हो।

यहां हो रहे प्रमुख आयोजन

– गोकुलपुरा स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में 10 दिनों तक गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बनारस के कारीगरों की बनाई चंदन की प्रतिमा की 63वीं शोभायात्रा शाम 7 बजे निकाली जाएगी। गणेश उत्सव पर प्रतिदिन फूल बंगला, छप्पन भोग लगाया जाएगा।

– बल्केश्वर में पोला भाई ग्रुप की ओर से सुबह 10 बजे 6500 किलोग्राम वजनी और 23 फीट की ईको फ्रेंडली बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाएगी। 10 दिनों तक गणेश उत्सव का आयोजन होगा।

– मंगल मूर्ति सेवा समिति की ओर से सदर नौलक्खा में 24 फीट के गणेशजी पूर्वाह्न 11 बजे स्थापित किए जाएंगे। शाम 8 बजे आरती होगी।

– शाहगंज स्थित श्रीसोमनाथ धाम में 6 फुट के फाइबर के गणेशजी की स्थापना की जाएगी। हेमंत भोजवानी ने बताया कि पर्यावरण को देखते हुए गणेशजी की छोटी सी मूर्ति स्थापित की जाएगी। 7 दिनों तक धाम पर धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

– गणेश सेवा समिति की ओर से पूर्वाह्न 11 बजे यमुना ब्रिज मोती बाग स्थित हनुमान मंदिर पर गणेशजी की विशाल मूर्ति स्थापित की जाएगी। मंदिर पर 11 दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मंदिर में शिव-पार्वती, हनुमान, गणेशजी की झांकियां भी सजाई जाएंगी।

– गणपति भक्त मंडल की ओर से कमला नगर की अजंता मार्केट के पास बैंडबाजों के साथ पूर्वाह्न 11 बजे गणेशजी की 10 फुट की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

– गणेशजी मंदिर दयालबाग में 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा। दिनेश अग्रवाल ने बताया कि शाम 7 के बाद मंदिर फूल बंगला, छप्पन भोग, पोशाक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। छठवें दिन छठी मनाई जाएगी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *