Our Social Networks

GDP: अमेरिका समेत शीर्ष पांच देशों में सबसे तेज रहेगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर, प्रवासी भारतीयों की भूमिका अहम

GDP: अमेरिका समेत शीर्ष पांच देशों में सबसे तेज रहेगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर, प्रवासी भारतीयों की भूमिका अहम

[ad_1]

India economic growth to be fastest among top five countries including America Finance secretary TV Somanathan

टी वी सोमेनाथन
– फोटो : social media

विस्तार


भारतीय अर्थव्यवस्था निकट भविष्य में अमेरिका समेत दुनिया की शीर्ष-5 देशों में सबसे तेज गति से बढ़ना जारी रखेगी। भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसके आगे सिर्फ अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी हैं।

केंद्रीय वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने गुरुवार को कहा कि आबादी के लिहाज से भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है। इसकी वृद्धि दर किसी भी पैमाने पर शीर्ष-4 देशों से कहीं अधिक तेज है। आज हम बिना किसी संकोच के यह कह सकते हैं कि इन सभी देशों की वृद्धि दर निकट भविष्य में भारत से कम ही रहने वाली है। भारत के इस सफर में विदेश में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को उत्प्रेरक की भूमिका निभानी चाहिए।

सोमनाथन ने प्रवासी भारतीयों के जी20 मंच को संबोधित करते हुए कहा, भारत निश्चित रूप से विकास का सबसे बड़ा अवसर है। इसकी वजह हमारा विशाल आकार है। अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से हम कहीं तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 2022-23 में जीडीपी की वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही थी। चालू वित्त वर्ष में भी यह 6-6.5 फीसदी रह सकती है।

तीन तरीके…जिनसे उठा सकते हैं लाभ

सोमनाथन ने कहा, भारत दुनिया में सबसे खूबसूरत अवसर है। देश इस अवसर का किस हद तक उपयोग करता है, यह मुख्य रूप से प्रवासी भारतीयों के साथ भारत की घरेलू नीतियों और जनसंख्या पर निर्भर करेगा। प्रवासी भारतीय तीन तरीकों से इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं…पूंजी प्रवाह, व्यापार और ज्ञान। वित्त सचिव ने विदेश में रहने वाले भारतीय समुदाय से देश की वृद्धि यात्रा को लेकर धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा, हमारी राह टेढ़ी-मेढ़ी हो सकती है, पर हम बढ़ना जारी रखेंगे।

6.7 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी जीडीपी

एसएंडपी ग्लोबल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 2031 तक दोगुना होकर 6.7 लाख करोड़ डॉलर हो जाएगा। वर्तमान में यह 3.4 लाख करोड़ डॉलर है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *