[ad_1]
![Ghazipur: जेल के अंदर पेड़ पर चढ़कर बंदी ने लगाई फांसी, मौके पर पहुंची पुलिस; जांच जारी Prisoner hanged himself by climbing a tree inside the jail, police reached the spot; investigation ongoing](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/15/jal-ka-athara-paugdha-para-caugdhhakara-btha-na-lgaii-fasa_1700032606.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जेल के अंदर पेड़ पर चढ़कर बंदी ने लगाई फांसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला जेल में बंद विचाराधीन बंदी ने आज आत्महत्या कर ली है। बंदी ने आज सुबह नौ बजे जेल के अंदर पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या की। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के फातिमपुर गांव निवासी अमन कुमार (21) जिला जेल में बंद था। उस पर पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। मामला न्यायालय में मामला विचाराधीन है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 21 अक्तूबर को बंद अमन सुबह नौ बजे जेल के अंदर पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया। इसकी जानकारी होते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अधिकारी बाहर से सीढ़ी मंगाकर शव उतारने में लगे हुए हैं। उधर, घटना की जानकारी होने परिवार के लोग बहरियाबाद थाने में पहुंच गए हैं।
[ad_2]
Source link