[ad_1]
सीसीटीवी फुटेज की जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजीपुर शहर कोतवाली के जमानिया मोड़ से पहले एक पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। एक गोली वहां खड़े ट्रक के शीशा में जा लगी। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी मच गई। राहगीर और आस-पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक स्कॉर्पियो सवार लोग और बाइक सवार फरार हो गए।
सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी गौरव कुमार और कोतवाल ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे जमानिया मोड़ से पहले एक पेट्रोल पंप के सामने गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी।
बताया कि बाइक सवार बदमाश एक स्कॉर्पियों पर फायरिंग कर रहे थे। स्कॉर्पियो का शीशा भी टूट गया। जब-तक लोग समझ पाते और मौके पर पहुंचते बाइक सवार असलहा लहारते जंगीपुर और चालक स्कार्पियो लेकर हमीद सेतु के तरफ फरार हो गया। जबकि एक गोली पहले से वहां खड़े ट्रक के शीशी को भेदते हुई सीट पर जा लगी।
[ad_2]
Source link